IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के साथ साथ दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे वो आ चुका है. जी हां…अब से बस कुछ घंटों के बाद एशिया कप में (Asia Cup 2023) भारत और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के कैंडी में एक दूसरे के आमने सामने ( 2 सितंबर) होंगी. इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला खेला जाता है, चाहे वो किसी भी फॉर्मेट का हो, उसका रोमांच सातवें आसमान पर होता है. इस मैच के साथ भी ऐसा ही है. पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर भारत की टेंशन बढ़ दी है. आईए देखते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा प्लेइंग XI होंगे बाहर !
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर रखा जा सकता है. वहीं तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना होगा. इन दोनों को अभ्यास के दौरान अलग देखा गया. पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे जबकि तीसरे स्थान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर ईशान किशन को बैटिंग के लिए भेजा जाएगा.
तीन ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को जगह दे सकती है. पांड्या और जडेजा का स्थान तो तय है लेकिन शार्दुल और मोहम्मद शमी के बीच में कोई एक खेलेगा. ऑलराउंडर्स के प्रति रोहित शर्मा के अप्रोच और अभ्यास सत्र में शार्दुल ठाकुर की सक्रियता देखते हुए उनका प्लेइंग XI में शामिल होना तय माना जा रहा है. हार्दिक छठे, जडेजा 7 वें और शार्दुल 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
3 विशेषज्ञ गेंदबाजों को मौका
टीम इंडिया प्लेइंग XI विशेषज्ञ गेंदबाज को तौर पर स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है. ये टीम इंडिया की प्लेइंग XI हो सकती है जिसमें 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर होंगे.
Virat Kohli की टी20 वर्ल्ड कप पारी याद है? शादाब खान की टीम पाकिस्तान को चेतावनी
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज