विराट कोहली (Virat Kohli) और हारिस रउफ (Haris Rauf) की क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है और दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीतने के लिए जी ज़ान लगा देते हैं। जहाँ कोहली अपने बल्ले से कहर बरपाते हैं, वहीं रउफ की गेंदे आग उगलती है।
विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20आई विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गयी आतिशी पारी ने न सिर्फ भारत को हार के मुँह से निकाल कर जीत का सेहरा पहनाया था बल्कि विपक्षी तेज़ गेंदबाज़ों की कमर भी तोड़ दी थी। इसमें कोहली ने विशेष रूप से पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ हारिस रउफ (Haris Rauf) पर कृपा की थी और उनके छक्के छुड़ा दिए थे। कोहली के रउफ के गेंद पर दो लगातार छक्कों ने भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया था और पाकिस्तान को हार के तरह। उस समय ऐसा लगा की रउफ और कोहली के बीच एक पत्थर की दीवार आ गयी है जो कभी नहीं टूटेगी।
लेकिन जब भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कैंडी (श्रीलंका) के पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने एशिया कप 2023 मैच से एक दिन पहले 1 सितम्बर को अभ्यास सत्र के दौरान मिली तो विराट कोहली (Virat Kohli) और हारिस रउफ (Haris Rauf) का एक दूसरे से गर्मजोशी से बातें करना चर्चा का विषय बन गया। लेकिन इस मुलाकात में भी रउफ मेलबोर्न के मैदान में कोहली द्वारा मारे गए छक्कों का जिक्र करना नहीं भूले।
“जिधर से गुज़रता हूं ना, कोहली-कोहली होता है,” हारिस रउफ (Haris Rauf) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से गले मिलने के बाद बोला। यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया और यह तुरंत ही वायरल हो गया।
Pakistan and India players meet up ahead of Saturday’s #PAKvIND match in Kandy ✨#AsiaCup2023 pic.twitter.com/iP94wjsX6G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2023
यह वीडियो 2:50 मिनट का है और इसमें अन्य भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट भी एक दूसरे से बातचीत करते दिखाई दे रहे। हारिस रउफ (Haris Rauf) ने भारत की 2018/19 ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान सिडनी में अपने नेट सत्रों को याद किया और फिर विराट कोहली (Virat Kohli) से गर्मजोशी से हाथ मिला कर विदा हुए। पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब खान और तेज़ गेंबाज़ शाहीन शाह अफरीदी भी कोहली के साथ मिले और काफी हंसी ख़ुशी बातें की।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय स्किपर रोहित शर्मा भी एक दूसरे के परिवार के बारे में पूछताछ करने नज़र आये। रोहित ने इमाम-उल-हक से भी बातचीत की। इसके अलावा, भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और रऊफ को भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी की रणनीतियों के बारे में बात करते हुए सुना गया।