IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली टीम इंडिया पर पारी के पहले घंटे में पाकिस्तानी गेंदबाज हावी रहे और भारतीय टीम ने 66 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन जैसा कि भारत पाकिस्तान के मैच मे होता है. हालात ने करवट बदली और ईशान किशन (Ishan Kishan) तथा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया. खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने तोड़ा.
हारिस रऊफ ने खोया आपा
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खतरनाक जोड़ी को हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने ईशान किशन को बाबर आजम के हाथों आउट कराकर तोड़ा. 82 रन बना चुके किशन शतक से जरुर चूके लेकिन अपना काम कर चुके थे लेकिन जब वे आउट तो हारिस रऊफ ने अपना आपा खो दिया और उनको क्रीज बाहर भेजने का रिएक्शन अपनी हाथ उठाकर बार-बार देने लगे. हारिस रऊफ काफी आक्रामक नजर आ रहे थे.
हार्दिक ने हारिस को दिखाई औकात
ईशान किशन को आउट कर इतरा रहे हारिस रऊफ हार्दिक पंड्या ने अगले ही ओवर में उनकी औकात दिखा दी. 40 वां ओवर लेकर आए हारिस रऊफ को हार्दिक पांड्या ने लगातार 3 चौके लगाकर उनकी औकात बता दी. तीन चौके खाकर रऊफ अपनी सारी गर्मी भूल गए.
these boundaries by hardik pandya to rauf #INDvsPAK pic.twitter.com/A4llwsMfOO
— d (@whocaresx___) September 2, 2023
266 पर आउट हुई टीम इंडिया
66 रन पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में पड़ी भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुँचने में हार्दिक पांड्या 87 और ईशान किशन 82 रन का अहम योगदान रहा. ईशान का तो पाकिस्तान के खिलाफ ये पहला मैच था लेकिन हार्दिक ने पाक के खिलाफ अपना बेहतरीन रिकॉर्ड बरकरार रखा.
Read also:- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के छक्के के साथ गूंजी ‘राम सिया राम’ की धुन, Video वायरल