BAN vs AFG: बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया है. श्रीलंका के हाथों पहला मैच गंवाने के बाद सुपर 4 की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुरी था और बंगाल टाइगर्स ने अफगानिस्तान पर एक बड़ी और शानदार जीत दर्ज कर ग्रुप बी की सुपर 4 की रेस को रोमांचक बना दिया है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर पूरे मैच के दौरान पकड़ बनाए रखी और अंतत: बड़ी जीत हासिल की.
हसन और शांतो ने जड़ा बेहतरीन शतक
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग करने उतरे मेंहदी हसन मिराज और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नजमूल हसन शांतो ने बेहतरीन शतक जड़े. इन दोनों के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी के दम पर ही टीम 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन का विशाल स्कोर बना सकी. मेंहदी हसन मिराज 119 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए तो शांतो 105 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 104 रन बनाकर आउट हुए.
रन से हारी अफगानिस्तान
335 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम दबाव में आकर बिखरी तो नहीं लेकिन कभी भी जीत की ओर जाती हुई नहीं दिखी. गुरबाज के शुरुआत में आउट हो जाने से भी उसे बड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान 44.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई और मैच 89 रन से हार गई. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 75 और कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी ने 51 रन बनाए.
तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाजी
334 के स्कोर की रक्षा करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से स्ट्राइक गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 8.3 ओवर में 44 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसके अलावा शोरिफूल इस्लाम ने 3 जबकि हसन महमूद और मेहदी हसन ने 1-1 विकेट लिए.
Read also:- ENG vs NZ: फिन एलेन और ग्लेन फिलिप्स के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, 74 रन से न्यूजीलैंड ने जीता तीसरा टी 20