Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का विवादों से गहरा नाता रहा है. गंभीर आगे आगे चलते हैं और विवाद उनके पीछे पीछे चलते रहते हैं. IPL 2023 में विराट कोहली के साथ टेलिविजन पर करोड़ों दर्शकों ने उनकी तू तु मैं मैं देखी थी. अभी इस विवाद की कहानी पुरानी भी नहीं हुई थी कि गंभीर (Gautam Gambhir) एक और नए विवाद में फंस गए हैं और ये भी विराट कोहली से ही जुड़ा हुआ है.
गंभीर के सामने लगे कोहली के नारे
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फिलहाल एशिया कप 2023 में कमेंट्री के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गौतम गंभीर को देखते हुए कोहली-कोहली के नारे लगने लगते हैं. इन नारों को सुनकर गंभीर पीछे की तरफ देखते हैं और अपनी बीच की उंगली नारा लगाने वालों को दिखाते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
From Kohli Kohli chants in all the matches of LSG across country to now at Sri Lanka. Gautam Gambhir is clearly rattled and does inappropriate gesture to the crowd. Disgraceful!
— Pari (@BluntIndianGal) September 4, 2023
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
विराट कोहली के नारे को सुनकर अपनी उंगली उठाने के लिए कोहली के फैंस ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है. फैंस का कहना है कि गौतम गंभीर विराट कोहली की लोकप्रियता से जलते हैं और यही वजह है कि उनका नाम सुनते ही वे भड़क जाते हैं और उल्टी सीधी हरकत करने लगते हैं.
गौतम गंभीर ने बताई सच्चाई
कोहली का नाम सुनकर उंगली उठाने वाली घटना पर जब पत्रकारों ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उनकी राय पूछी तो उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी चीज लोग अपने हिसाब से पोस्ट करते हैं जिनमें सच्चाई नहीं होती है. ‘जब मैं जा रहा था तो मुझे देखकर भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लग रहे थे. मैं ऐसा आदमी नहीं हूँ जो देश के खिलाफ कुछ भी सनकर चुपचाप निकल जाउं.’
#WATCH | Kandy, Sri Lanka | On his recent viral video during Asia Cup 2023, former cricketer and BJP MP Gautam Gambhir says, "What is shown on social media has no truth in it because people show whatever they want to show. The truth about the video that went viral is that if you… pic.twitter.com/RX4MJVhmyd
— ANI (@ANI) September 4, 2023
सामने आई वीडियो
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारत तेरे टुकड़े होंगे वाले बयान के बाद पहले तो फैंस ने ये अनुमान लगाया कि गंभीर इस मुद्दे को राष्ट्रवाद की तरफ मोड़कर बचना चाहते हैं लेकिन कुछ देर में सोशल मीडिया पर वो वीडिया भी वायरल होने लगा जिसकी बात वो पत्रकारों के सामने कर रहे थे. वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि उन्हें देखते ही भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लग रहे हैं.
Here is the real audio clip you can clearly listen to what they are saying.#GautamGambhir pic.twitter.com/M7tZukavRX
— Sidha_memer (@Sidha_memer) September 4, 2023
Read Also:- BCCI प्रतिनिधिमंडल एशिया कप 2023 के बीच पाकिस्तान में