भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी इंडिया बनाम भारत चर्चा में कूद गए हैं और बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) को टीम इंडिया के जगह टीम भारत लिखने की सलाह दे दी है। सहवाग ने एक्स पाह लिखा, “इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमरा, जड्डू (जडेजा) के लिए जयकार कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें जिस पर “भारत” लिखा हो।”
Team India nahin #TeamBharat.
This World Cup as we cheer for Kohli , Rohit , Bumrah, Jaddu , may we have Bharat in our hearts and the players wear jersey which has “Bharat” @JayShah . https://t.co/LWQjjTB98Z— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2023
यह वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बीसीसीआई द्वारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा करने के बाद कहा। टीम में जिन खिलाडियों का चयन हुआ है उनके बारे बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया था, “यहां ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 #CWC23 के लिए #TeamIndia है🙌।” इसके ज़वाब में सहवाग ने टीम भारत वाला पोस्ट किया।
लेकिन बीसीसीआई ने थोड़ी देर बाद ही स्पष्ट किया की रोहित की अगुवाई में विश्व कप के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया ही बोला जायेगा। “वी आर टीम इंडिया,” बीसीसीआई ने एक्स पर वर्ल्ड कप टीम के एक वीडियो के साथ पोस्ट किया।
𝗪𝗘 𝗔𝗥𝗘 𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! 🇮🇳 👏#CWC23 | #TeamIndia pic.twitter.com/Forro8kCYL
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
Here’s the #TeamIndia squad for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
सहवाग ने 2 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से बाधित होने पार्ट भी हैशटैग में #indvspak, जो ट्रेंडिंग था, के जगह #bhavspak लिखा था। एशियाई क्रिकेट कौंसिल (एसीसी) पर तंज कस्ते हुए सहवाग ने लिखा, “बारिश के टाइम तो चाय पकौड़े रखते हैं यार। एशिया कप भी रख दिया। #bhavspak।”
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंगलवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रिभोज के लिए आधिकारिक जी20 निमंत्रण पर ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ की ओर से विशिष्ट अतिथियों को भेजा गया। इसके बाद यह बात चलने लगी की भारत सरकार के 18 से 22 सितम्बर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने के पीछे मकसद है संविधान में से इंडिया हटा कर भारत का इस्तेमाल करना।
असम के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा शर्मा के एक्स पर “रिपब्लिक ऑफ़ भारत” लिखने की बाद इस बात को और बल मिला। यह तुरंत ही भाजपा बनाम कांग्रेस वाक्युद्ध में तब्दील हो गया।
केंद्र पर तीखा हमला करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “तो खबर वास्तव में सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘भारत के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है,” जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा।
आगे कांग्रेस नेता ने कहा, “अब, संविधान में अनुच्छेद 1 पढ़ सकता है: ‘भारत, जो भारत था, राज्यों का एक संघ होगा।’ लेकिन अब इस ‘राज्य संघ’ पर भी हमला हो रहा है।