विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोलंबो (श्रीलंका) में एशिया कप सुपर फोर मैच में शानदार शतक मारने के साथ कई रिकॉर्ड भी तोड़े। बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कल (10 सितम्बर) को रोक दिया गया था और रिज़र्व डे यानी आज (11 सितम्बर) को शुरू हुआ।
जब बारिश ने कल मैच रोका था तब टीम इंडिया 24.1 ओवर में 147/2 पर थी और केएल राहुल (17*) एवं विराट कोहली (8*) क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन करीब 24 घंटे बाद जब दोनों दोबारा बैटिंग करने आये तो उनकी एकाग्रता और दृढ़ निश्चय साफ़ झलक रही थी।
पाकिस्तानी पेसर्स का ख़तरा अभी भी था और बारिश के कारण हवा में नमी भी थी जो गेंद को स्विंग करने में मदद करती है। यह एक ऐसी कला है जिसमें पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ माहिर हैं। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और चोट के बाद टीम में वापस आये केएल राहुल (KL Rahul), जो करीब पांच महीनों में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे के इरादे कुछ और ही थे।
धीरे-धीरे अपने फॉर्म में वापस लौटते हुए दोनों दिग्गजों ने पाकिस्तानी आक्रमण की धज़्ज़ियाँ उड़ा दी। कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) ने दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की।अपने धमाकेदार शतकों के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल की नाबाद 233 रनों (193 बॉल) की साझेदारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 356/2 दर्ज किया।
Fastest to 13000 ODI runs.
Take a bow, @imVkohli 🙌🙌#TeamIndia pic.twitter.com/UOT6HsJRB2
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
केएल राहुल ने 898 दिनों के बाद वनडे शतक बनाया और इसके लिए उन्होंने 100 गेंदें खेली जबकि कोहली ने 84 बॉल में 100 रन बनाये। कोहली का वनडे में कोलंबो में ये चौथा सैकड़ा था और एक ही मैदान पर लगातार चौथा शतक (किसी भी बल्लेबाज के लिए संयुक्त उच्चतम)। एशिया कप में चार शतकों के साथ कोहली अब श्रीलंका के कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विराट कोहली (Virat Kohli) 13,024 रनों के साथ अब वनडे क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह करियर में सबसे तेज 13,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं और 267 पारियों में इसे हासिल किया। पारी के अंत पर कोहली 122 (94 बॉल) नाबाद और केएल राहुल (KL Rahul) 111 (106) पर नॉट आउट थे।