पाकिस्तान एशिया कप 2023 में विश्व की नंबर 1 रैंक वाली वनडे टीम बनने के कुछ दिन बाद सबसे प्रबल दावेदार के रूप में आयी थी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) स्वयं वनडे में टॉप रैंक बल्लेबाज़ हैं और टूर्नामेंट के शुरू में ज़बरदस्त फॉर्म में थे और टीम के पेसर्स किसी भी टीम को कुछ ही ओवरों में पवेलियन वापस भेजने में माहिर।
लेकिन नेपाल क्रिकेट टीम को पहले मैच में ध्वस्त करने और फिर ग्रुप ए के दूसरे मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज़ों को सस्ते में आउट करने के बाद से पाकिस्तानी टीम के सितारे गर्दिश में चले गए। फिर मेन इन ग्रीन भारत और श्रीलंका से हार कर न सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी बल्कि सुपर फोर में चारों टीम में अंक तालिका में सबसे नीचे भी रही।
हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं था और खिलाड़ियों के बीच तू तू मैं मैं हुई। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल बोलन्यूज़ ने दावा किया की श्रीलंका मैच के बाद, जो पाकिस्तान आखिरी गेंद पर हारा, पाकिस्तानी टीम ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी बीच तीखी बहस हुई।
बोलन्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बाबर पाकिस्तानी टीम के सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने अपनी नाराजगी ज़ाहिर करने में कोई कसार नहीं छोड़ी और सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया।
بری خبر، افسوسناک خبر، دکھ بھری خبر۔۔۔
بدقسمتی نے پاکستان کرکٹ ٹیم کو اپنے گھیرے میں لے لیا۔۔ ☹️ pic.twitter.com/wmsCPByBzK— Ejaz Wasim Bakhri (@ejazwasim) September 16, 2023
कथित तौर पर स्थिति तब बेकाबू हो गई जब शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आज़म (Babar Azam) से कहा कि उन्हें कम से कम उन खिलाड़ियों की प्रशंसा करनी चाहिए जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन के इस बर्ताव से बाबर खुश नहीं हुए और जवाब देते हुए कहा कि वह अच्छी तरह से जानते थे कि कौन आपने पूरा ज़ोर लगा कर खेल रहा है और कौन ऐसा नहीं कर रहा ।
दोनों बीच बात इतनी बढ़ गयी की विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को दोनों के बीच आ कर शांति करवानी पड़ी। पाकिस्तानी मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने भी हस्तक्षेप कर सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा। इसके बाद बाबर मैच के बाद वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में चले गए और वहां से बिना किसी खिलाड़ी से बात किए सीधे टीम बस में चढ़े और चुपचाप होटल चले आये।