भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के पद से हटा उसपर काबिज़ होने को तैयार हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे और वर्ल्ड कप 2023 से पहले विपक्षी टीमों की एक बड़ी चेतावनी दी है।
नवीनतम आईसीसी रैंकिंग अपडेट के बाद, शुभमन गिल 814 अंकों के साथ वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कप्तान बाबर आज़म, जिनके 857 रेटिंग अंक हैं, से केवल 43 पीछे हैं। लेकिन जिस तरह की बल्लेबाज़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो एकदिवसीय मैच में की है उससे यह साफ़ है को वो बाबर आज़म को आईसीसी रैंकिंग पीछे छोड़ देंगे।
गिल ने शुक्रवार (22 सितम्बर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 63 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली और रविवार को दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया।
इन दो उल्लेखनीय पारियों के बाद गिल के वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने की पूरी संभावना है। अगली आईसीसी रैंकिंग 27 सितम्बर को आएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जाएगा। भारत पहले दोनों मैच को जीत कर सीरीज अपने कब्ज़े में कर चुका है।
Numbers game, ft. Shreyas Iyer & Shubman Gill 👌 😎
Do Not Miss this fun post-match interaction with Indore centurions 👍 👍 – By @28anand
P.S. – Take note(s) ✍️ 😂
Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 | @ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) September 25, 2023
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 2023 एशिया कप में भी अपनी बल्लेबाजी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्होंने छह पारियों में 75.50 की औसत से प्रभावशाली 302 रन बनाए।
शुभमन गिल ने 2023 में एकदिवसीय प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 20 पारियों में कुल 1,221 रनों के साथ बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं। इसकी तुलना में, पाकिस्तान के कप्तान ने अभी तक 2023 में 15 पारियों में 745 रन बनाए हैं।