नेपाल क्रिकेट टीम ने 19वें एशियाई खेलों में पुरुष स्पर्धा में धमाकेदार शुरुआत की है। नेपाल के बल्लेबाज़ों ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में रनों की बाढ़ ला दी और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। चीन के हांगझोउ में बुधवार (27 सितम्बर) को खेले गए इस मैच में टी20आई के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे तेज़ शतक और पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड भी टूटा।
नेपाल टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार 300 रन का स्कोर पार करने वाली पहली टीम बनी। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगोल गेंदबाज़ों पर कोई रहम नहीं दिखाई पूरी पारी में ताबड़तोड़ चौके और छक्के मारे।
Nepal makes history in #AsianGames in T20I history
✅ First team to score 300 runs
✅ Highest Total: 314/2
✅ Kushal Malla: Fastest T20I 💯 in 34 ball
✅ DS Airee: Fastest T20I fifty in 9 ball
✅ Most sixes in a T20I inninng- 26A historic day for Nepal cricket!🔥#NepalCricket pic.twitter.com/ExkmbFPW8c
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 27, 2023
बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सिर्फ 50 गेंदों में 137 रनों की असाधारण पारी खेली और कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने केवल 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 35 गेंदों में यह कारनामा किया था। यह आधिकारिक तौर पर टी20 क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक है। मल्ला ने 274 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 12 छक्के और 8 चौके लगाए। उनके 104 रन सिर्फ बाउंड्री शॉट्स से आये।
सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही नहीं बल्कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी मैच में रिकॉर्ड बुक से बाहर हो गया। नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंदों में 52 रन बनाए। उन 10 में से 8 गेंदें पर उन्होंने छक्के मारे और उनका 50वां रन 9वीं गेंद पर आया जिसके साथ ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड, जिसे भारतीय ने 2007 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में बनाया था, टूट गया।
नेपाल ने पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में निर्धारित 20 ओवर में 314 रन बनाए। मंगोलिया की टीम सिर्फ 41 रन पर आल आउट हो गयी और नेपाल ने 273 रनों से टी20आई क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की।