WPL 2024: 19 साल की बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को जमकर धुना

WPL 2023: 19 साल की बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को जमकर धुना

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन मुंबई के गेंदबाजों को दिल्ली कैपिटल्स की 19 साल की बल्लेबाज के सामने घुटने टेकने पड़े. इस खिलाड़ी ने मुंबई के दिग्गज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

8 चौके 3 छक्के

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 3 के स्कोर पर शेफाली वर्मा का विकेट खो दिया. टीम के लिए ये बड़ा झटका था. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं 19 साल की एलिस कैप्से (Alice Capsey) ने मुंबई को कोई मौका नहीं दिया. कैप्से ने 53 गेंदों में 8 चौके और 3 जोरदार छक्के लगाते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली के स्कोर को 171 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

इंग्लैंड की तरफ से खेलती हैं

एलिस कैप्से इंग्लैंड की तरफ से खेलती हैं. जुलाई 2022 में सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. बतौर ऑलराउंडर खेलने वाली इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए अबतक 10 वनडे और 24 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में इनके नाम 133 रन और 2 विकेट दर्ज हैं जबकि टी 20 में 3 अर्धशतक लगाते हुए 456 रन के साथ ही 3 विकेट इन्होंने चटकाए हैं. बड़े शॉट लगाने की क्षमता की वजह से ये टी 20 में ज्यादा सफल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम

दिल्ली कैपिटल्स ने एलिस कैप्से को 75 लाख में खरीदा था. पिछले सीजन भी इन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को फाइनल तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस सीजन में भी दिल्ली को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीद है और पहले ही मैच में 75 रन बनाकर उन्होंने दिखा भी दिया है कि वे टीम को चैंपियन बनाने के लिए तैयार हैं.

Read Also:- IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 के पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा