WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का उद्घाटन मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेले गए इस मैच को मुंबई ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 4 विकेट से अपने नाम किया. मुंबई के लिए विजयी छक्का सजीवन सजना ने लगाया. आईए इस रोमांचक मैच पर एक नजर डालते हैं.
यास्तिका भाटिया और हरमन प्रीत कौर का अर्धशतक
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला था. दूसरी गेंद पर हेले मैथ्यूज का विकेट गिरने की वजह से मुंबई की शुरुआत खराब रही लेकिन इसके बाद यास्तिका भाटिया और नेट सेवियर ब्रंट ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. ब्रंट 19 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद भाटिया ने कप्तान हरमन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी. 106 के स्कोर पर यास्तिका 45 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुई.
इसके बाद कप्तान ने मोर्चा संभाला. वे आखिरी ओवर में 34 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुई. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 और आखिरी गेंद पर 6 रन की जरुरत थी. हरमन के आउट होने के बाद आई सजीवन सजीव ने छक्का लगाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 173 रहा. हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
एलिस कैप्से ने खेली थी शानदार पारी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने एलिस कैप्से के 53 गेंदों में 75 और जेमिमा रोड्रिग्स के 24 गेंदों में 42 और कप्तान मेगान लेनिन के 25 गेंदों में 31 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. मुंबई के लिए नेट सेवियर ब्रंट और एमिलिया केर ने 2-2 और शबनम इस्माईल ने 1 विकेट लिए.
Read Also: – आकाश दीप ने सिराज की चमक फिकी कर दी, दिग्गज कमेंटेटर का बयान