Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली है. रांची में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. भारतीय टीम की अपने जमीन पर यह लगातार 17 वीं सीरीज जीत है. भारत की इस जीत में युवा खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रांची टेस्ट विजय में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए और प्रेस कांफ्रेंस में दिल खोल कर कई विषयों पर अपनी राय रखी.
युवा खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा
रांची टेस्ट में भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अहम भूमिका निभाई. जायसवाल ने पहली पारी में 73 और दूसरी पारी में 37 रन बनाए जबकि जुरेल ने पहली पारी में 90 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, ‘ये लड़के टेस्ट फॉर्मेट की मांग को समझते हुए खेल रहे हैं और जिम्मेदारी ले रहे हैं. हमेंं ऐसे ही लड़के चाहिए जो टीम को खुद से उपर रखे. ये दोनों खिलाड़ी अगले 5 से 10 साल तक भारतीय टीम में दिख सकते हैं.’
भूख बढ़ानी होगी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, ‘हमें टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहिए जिनमें टेस्ट फॉर्मेट खेलने की भूख हो और मेहनत करने को तैयार हों. मौजूदा टीम में ऐसा कोई नहीं है जिसे खेलने मेहनत करने और टीम के लिए जीत दर्ज करने की भूख न हो. जो ऐसा नहीं कर सकते वो इस टीम में रहने लायक नहीं है. उनको टीम से बाहर रखना ही ज्यादा बेहतर है.’
कहीं ये इशारा ईशान और अय्यर के लिए तो नहीं
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा सीधे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की तरफ है. ईशान को जहां साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज छोड़ने के बाद टीम से ड्रॉप किया गया वहीं श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया. दोनों को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया था लेकिन न ही ईशान और न ही अय्यर रणजी खेलने उतरे. ईशान आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं अय्यर ने चोट का बहाना बनाया. इस स्थिति में रोहित का बयान की जो मेहनत नहीं कर सकता उसे टीम में जगह नहीं मिलेगी कहीं न कहीं अय्यर और किशन को संदेश है.
Read Also:- IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 के पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा