सीएसके के खिलाड़ी ने शतक ठोक बचाई मुंबई की लाज

सीएसके के खिलाड़ी ने शतक ठोक बचाई मुंबई की लाज

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला गत चैंपियन सीएसके (CSK) और आरसीबी के बीच खेला जाना है. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस और इन दोनों टीमों के फैंस के बीच काफी रोमांच बना हुआ है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीजन का दमदार आगाज करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसी बीच सीएसके के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के पहले न सिर्फ अपना फॉर्म दिखाया है बल्कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी मुंबई की लाज बचा ली है.

शतक ठोक बचाई मुंबई की लाज

आईपीएल 2024 से पहले भारत में घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हैं. मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँच गई है जहां उसका मुकाबला तमिलनाडु से हो रहा है. मैच में पहले खेलते हुए तमिलनाडु की पहली पारी 146 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में मुंबई की टीम 106 रन पर अपना 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए लॉर्ड शार्दुल ठाकुर.

शार्दुल ने हार्दिक तमोरे के साथ 8 वें विकेट के लिए 105 और नौवें विकेट के लिए तनुष कोटियान के साथ 79 रन जोड़कर मुंबई को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया. शार्दुल 9 वें विकेट के रुप में जब आउट हुए तो मुंबई 290 रन बना चुकी थी. शार्दुल ने 104 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 109 रन बनाए. प्रथम श्रेणी करियर का ये उनका पहला शतक था जो बेहद अहम मौके पर आया था.

शतक के बाद दिखा एग्रेसन

शार्दुल ठाकुर ने छक्के के साथ अपना पहला शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद शार्दुल खुशी के मारे उछल पड़े और मुट्ठी को हवा में लहड़ाते हुए जश्न मनाया उनकी इस पारी पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी खुश दिखे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शार्दुल को ड्रॉप कर दिया गया था. उन्होंने इस शतकीय पारी से चयनकर्ताओं को बताया है कि वे चूके नहीं है.

Read Also:- IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड