WPL 2024: एल्सी पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास

WPL 2024: एल्सी पेरी ने विमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के 19 वें मैच इतिहास रचा गया. सीजन के 19 वें मैच में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस (MIW vs RCBW) के खिलाफ एल्सी पेरी (Ellyse Perry) ने लीग के इतिहास में अबतक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और एक मैच में 6 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी.

पेरी के सामने ढ़ही मुंबई

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. कप्तान स्मृति मंधाना के फैसले को एल्सी पेरी (Ellyse Perry)  ने सही साबित किया और लीग के इतिहास (WPL) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए मुंबई के घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पेरी ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 6 विकेट झटके. ये लीग के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पेरी ने सजीवन सजना, नेट सेवियर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर को पेवेलियन भेजा.

113 पर सिमटी पर मुंबई

एल्सी पेरी (Ellyse Perry) की धारदार और खतरनाक गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 113 रन पर समेट दिया. पेरी के 6 विकेट के अलावा सोफी मोलेनिक्स, सोफी डिवाइन, शोभना और श्रियंका ने 1-1 विकेट लिए. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने 26, सजीवन सजना ने 30 और आखिर में प्रियंका बाला ने नाबाद 19 रन बनाए. प्रिंयका ने अगर 19 रन नहीं बनाए होते तो मुंबई शायद 100 का स्कोर भी नहीं पार कर पाती.

Read Also:- बीसीसीआई की ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेटिव स्कीम’ क्या है, जानें कैसे खिलाड़ी होंगे मालामाल?