WPL 2024: आखिरी लीग मैच में गुजरात को दिल्ली से मिली शर्मनाक हार

WPL 2024: आखिरी लीग मैच में गुजरात को दिल्ली से मिली शर्मनाक हार

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जियांट्स (DCW vs GGT) को 7 विकेट से हरा दिया. 8 मैच में दिल्ली की ये छठी जीत थी जबकि इतने ही मैचों में गुजरात की ये छठी हार थी. गुजरात पिछले सीजन की तरह इस बार भी अंकतालिका में निचले स्थान पर रही. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.

WPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को 126 पर रोका

गुजरात जियांट्स (Gujarat Giants) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारती फूलमाली के 42, केथरिन के 28 और फोएब लिचफिल्ड के के 21 रन की मदद से गुजरात ने 9 विकेट पर 126 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए मारिजेन कैप, शिखा पांडे और मिनू मणी ने 2-2 जबकि जेस जोनासेन ने 1 विकेट लिए.

WPL 2024: शेफाली वर्मा का धुआंधार अर्धशतक

127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 31 पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने  37 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 71 रनों धुआंधार पारी खेल दिल्ली को 41 गेंद पहले ही जीत दिला दी. वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 95 रन की साझेदारी की. रोड्रिग्स 28 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की सहायता से नाबाद 38 रन बनाए. दिल्ली ने 13.1 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की.

WPL 2024: फाइनल में पहुँच चुकी है दिल्ली कैपिटल्स

इस मैच के परिणाम का दिल्ली कैपिटल्स पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था. दिल्ली इस मैच से पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी. हां गुजरात के खिलाफ मिली इस जीत ने दिल्ली का आत्मविश्वास जरुर बढ़ा दिया. 17 मार्च को होने वाले फाइनल में दिल्ली के सामने दूसरी टीम कौन होगी इसका फैसला 15 मार्च को होगा. बता दें कि 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच का विजेता फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा.

Read Also:- बीसीसीआई की ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेटिव स्कीम’ क्या है, जानें कैसे खिलाड़ी होंगे मालामाल?