SRH vs MI: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया जिसमें एसआरएच ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई को जीत के लिए रिकॉर्ड 278 रन बनाने थे लेकिन एमआई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना सकी और 31 रन से मैच हार गई. सीजन में एमआई की यह लगातार दूसरी हार थी.
SRH vs MI: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मचाया था कोहराम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे एसआरएच के बल्लेबाज पहले ओवर से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर टूट पड़े और धुआंधार बल्लेबाजी की. एसआरएच के 277 रन में ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों में 9 चौके 3 छक्के लगाते हुए 62, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 63, हेनरिक क्लासेन 34 गेंद में 7 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 80 और एडन मार्कराम ने 28 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाया.
SRH vs MI: तूफानी शुरुआत के बाद फिसली मुंबई इंडियंस
278 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी विस्फोटक शुरुआत की और 3.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ दिए. शुरुआती 10 ओवर में एमआई ने 140 से उपर रन बना लिए थे और यहां से लग रहा था कि शायद एमआई हैदराबाद को हरा सकती है लेकिन 34 गेंद पर 64 रन बनाकर तिलक वर्मा का विकेट गिरने के बाद टीम की रन गति गिर गई.
20 ओवर में मुंबई 5 विकेट पर 246 रन बना पाई और 31 रन से मैच को गंवा दिया. टीम के लिए ईशान ने 34, रोहित ने 26, नमन ने 30 और टिम डेविड ने नाबाद 42 रन बनाए. एसआरएच के लिए पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 35 रन देकर रोहित और तिलक का विकेट लिया.
SRH vs MI: हार्दिक बने मुंबई की हार की बड़ी वजह
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में मुंबई की हार की बड़ी वजह रहे. उनके पास कप्तानी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी है लेकिन वे तीनों ही रोल में फ्लॉप रहे. बतौर कप्तान उन्होंने जसप्रीत बुमराह को शुरुआती ओवर में फिर गेंदबाजी न कराकर गलती की जिसका खामियाजा टीम ने भुगता और शुरुआत में ही हेड और अभिषेक शर्मा ने जमकर रन बना दिए. गेंदबाजी में हार्दिक महंगे रहे और 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट ले सके. वहीं बल्लेबाजी के दौरान 20 गेंदों में 24 रन बना सके. उनका ये फ्लॉप शो मुंबई इडियंस पर भारी पड़ा और टीम को फिर से मैच गंवाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हो सकता है ये दिग्गज