IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग ने भारतीय टीम को कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम आईपीएल से होते हुए ही टीम इंडिया तक पहुँचे हैं. इसके अलावे भी दर्जनों क्रिकेट आईपीएल की बदौलत भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. हर साल कोई न कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतता है और एमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतता है. आईपीएल 2024 का एमर्जिंग प्लेयर कौन होगा. इस सवाल का जवाब लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच से मिल गया है.
IPL 2024 की खोज साबित होगा ये खिलाड़ी
आईपीएल में 30 मार्च को एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में एलएसजी की तरफ से 21 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) ने डेब्यू किया. डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने ऐसी घातक गेंदबाजी की है कि इसे न सिर्फ IPL 2024 बल्कि भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाने लगा है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए पंजाब की झोली से मैच निकालकर लखनऊ की झोली में डाल दिया.
स्पीड से मचाया खौफ
21 साल के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव ने सिर्फ 3 विकेट ही नहीं ली बल्कि अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को परेशान किया. बेयरेस्टो और शिखर धवन जैसे दिग्गज इस युवा खिलाड़ी की स्पीड के साथ बाउंस करती गेंदों के सामने असहज नजर आए. 4 ओवर के स्पेल में इस खिलाड़ी 8 गेंदे ऐसी फेंकी जो 150 या उससे अधिक की स्पीड की थी. उनकी सबसे तेज गेंद 155.8 की थी. उनकी स्पीड देख भारतीय क्रिकेट फैंस आंखे चमक गई. ऐसा लग रहा है जैसे हमें गेंदबाजी का नया सुपरस्टार मिल गया है.
MAYANK YADAV SPEED ON DEBUT (KMPH):
147, 146, 150, 141, 147, 149, 156, 150, 142, 144, 153, 149, 152, 149, 147, 145, 140, 142, 153, 154, 149, 142, 152, 148.
– He is just 21 years old…!!!! 🤯💥 pic.twitter.com/CCPQWRobco
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2024
बुमराह संग बन सकती है जोड़ी
मयंक यादव का ये पहला मैच था जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद सराहनिय रहा. उनके पास तेजी के साथ विविधता भी है जो गेंदबाज का अहम हथियार होता है. एक मैच के आधार पर भविष्य तो नहीं बताया जा सकता लेकिन इतना जरुर है कि अगर ये गेंदबाज पूरे सीजन में ऐसा ही प्रदर्शन करता रहा तो आईपीएल 2024 की ये सबसे बड़ी खोज साबित होगा और जल्द ही जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रुप में भारतीय टीम में नजर आएगा. मयंक दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और 17 लिस्ट ए मैचों में 34 और 11 टी 20 में 15 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पैट कमिंस ने हैदराबाद की जीत के बाद इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की