KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में आरसीबी की लगातार हार का सिलसिला जारी है. 21 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डेन में केकेआर के खिलाफ हुए एक रोमांचक मैच में आरसीबी को आखिरी गेंद पर 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी सीजन के 8 वें मैच में ये 7 वीं हार थी और इस हार के साथ ही टीम का प्लेऑफ खेलने का सपना अब लगभग खत्म हो चुका है.
KKR vs RCB: आखिरी ओवर का रोमांच
आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरुरत थी. क्रीज पर करण शर्मा और गेंद मिचेल स्टार्क के हाथ में थे. ओवर की शुरुआत से पहले ऐसा लग रहा था कि केकेआर आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ करण शर्मा ने स्टार्क की ओवर के 1, तीसरे और चौथे गेंद पर छक्का लगा दिया.
यहां से आरसीबी को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन चाहिए थी और जीत उनकी झोली में जाती लग रही थी लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद को करण शर्मा स्टार्क की हाथ में खेल बैठे. स्टार्क ने शानदार कैच पकड़ते हुए शर्मा को पेवेलियन भेज दिया. आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन की जरुरत थी. लॉकी फर्ग्यूसन और सिराज की जोड़ी ने एक रन लिए लेकिन दूसरा रन लेकर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश में फर्ग्यूसन रन आउट हो गए और केकेआर एक रन से ये मैच जीत गई.
KKR vs RCB: विल जैक्स और पाटीदार की बेहतरीन पारी
223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस के विकेट जल्द खो दिए. इसके बाद विल जैक्स और रजत पादीदार ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत के करीब ले आए लेकिन 12 वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल ने दोनों को पवेलियन भेज केकेआर की मैच में वापसी कराई.
जैक्स 32 गेंदों में 55 और रजत पाटीदार ने 22 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. इन दोनों का विकेट गिरने के बाद कार्तिक 25 और सुयश प्रभुदेसाई 24 को शुरुआत तो मिली लेकिन वे फिनिश नहीं कर पाए. इसी वजह से करण शर्मा द्वारा स्टार्क को 3 छक्के लगाने वाला प्रयास भी विफल रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
KKR vs RCB: साल्ट और श्रेयस की शानदार बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 222 रन बनाए थे. फिल साल्ट ने 14 गेंदों में 48, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 50, आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में 27, रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 24 और रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों में 24 रन बनाए. रमनदीप की पारी केकेआर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. 27 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेने वाले आंद्रे रसेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read Also:- 18 गेंदों में ठोके 65 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड