T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है.

विश्व कप के लिए टीम की घोषणा के बाद से ही सवाल उठ रहे थे. इसकी वजह से टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिलना था जो आईपीएल 2024 में अपने रंग में नजर नहीं आया था. लेकिन विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले ये खिलाड़ी फॉर्म में लौट आया है जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है.

फॉर्म मेंं लौटा ये गेंदबाज 

टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जगह दी गई थी. सिराज आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे थे. इस वजह से उनके चयन पर सवाल थे. उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाज को मौका दिया जाने की चर्चा भी चल रही थी.

4 मई को आरसीबी और गुजरात के बीच हुए मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आरसीबी को मैच जीताते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर जीटी के दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया.

भारतीय टीम के लिए राहत की खबर 

मोहम्मद सिराज का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत हैं. सिराज अगर फॉर्म में रहे तो वे क्या कर सकते हैं ये हम एशिया कप 2023 के फाइनल में देख चुके हैं. इन फॉर्म सिराज के साथ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की तिकड़ी किसी भी विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. कप्तान रोहित शर्मा यही उम्मीद करेंगे कि सिराज  ने जो प्रदर्शन जीटी के खिलाफ किया है वैसा ही टी 20 विश्व कप 2024 में भी करें.

ये भी पढ़ें- RCB vs GT: छोटे लक्ष्य के सामने आरसीबी के छूटे पसीने, मुश्किल से मिली जीत