PBKS vs RCB: शतक से चूके कोहली, आरसीबी ने पंजाब के 60 रन से रौंदा

PBKS vs RCB: शतक से चूके कोहली, आरसीबी ने पंजाब के 60 रन से रौंदा

PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है. 9 मई को धर्मशाला में खेले गए मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. बैंगलोर की जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli). कोहली ने अपनी तूफानी पारी से पहले आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया औऱ फिर बेहतरीन फिल्डिंग करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 12 वें मैच में टीम की ये 5 वीं जीत है और इस जीत के साथ आरसीबी 7 वें स्थान पर है.

PBKS vs RCB: शतक से चूके कोहली

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए विराट कोहली ने 92 रन की विस्फोटक पारी खेली. कोहली ने महज 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 92 रन की पारी खेली. 18 वें ओवर में वे बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे अर्शदीप सिंह को अपना विकेट दे बैठे. कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 6 छक्के लगाते हुए 55 और कैमरन ग्रीन ने 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 27 गेंद में 46 रन बनाए.

PBKS vs RCB: धुआंधार शुरुआत के बाद फिसली पंजाब

242 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल करने उतरी पंजाब किंग्स ने तूफानी शुरुआत की. टीम ने 8.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे और यहां मैच उसकी मुट्ठी में लग रहा था लेकिन 9 वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिली रुसो के आउट होने के बाद पंजाब की पारी बिखर गई. पंजाब ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और पूरी टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई. 27 गेंद पर 61 रन बनाकर रिली रुसो टॉस स्कोरर रहे. शशांक सिंह ने 19 गेंद पर 37 रन बनाए. इसके अलावा बेयरेस्टो ने 16 गेंद में 27 और सैम करन ने 16 गेंद में 22 रन बनाए. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और करन शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- Video: हार के बाद केएल राहुल पर भड़के एलएसजी के मालिक, सरेआम की बेइज्जती