RCB vs DC: आरसीबी ने आईपीएल 2024 में लगातार 5 वीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. 12 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है. बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 187 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवर में 140 पर सिमट गई और मैच 47 रन से हार गई. इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुँचने की डीसी की उम्मीद धूमिल हुई है. वहीं 13 वें मैच में छठी जीत के साथ आरसीबी अंकतालिका में 5 वें स्थान पर चली गई है.
RCB vs DC: पाटीदार, जैक्स और ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ के रुप में पहला झटका 23 के स्कोर पर लगा. इसके बाद विराट कोहली और विल जैक्स ने पारी को संभाला और तेज बल्लेबाजी की. विराट ने 13 गेंद में 3 छक्के लगाते हुए 27 रन बनाए. वहीं जैक्स ने 29 गेंद में 41 रन बनाए. आरसीबी के लिए सबसे अहम पारी रजत पाटीदार ने खेली और 32 गेंद में 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 52 रन बनाए. कैमरन ग्रीन ने भी 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए. इस सभी की पारियों के बदौलत आरसीबी ने 9 विकेट पर 187 रन बनाए. दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसीक आलम ने 2-2 विकेट लिए.
RCB vs DC: अक्षर को छोड़ बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
188 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दिल्ली कैपिल्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने 30 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और शे होप ने पारी को संभाला और 5 वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. शे होप के 29 रन बनाकर आउट होने के बाद दिल्ली की पारी बिखर गई और 19.1 ओवर में सिर्फ 140 पर सिमट गई. कप्तान अक्षर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. 39 गेंदों की इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. आरसीबी के लिए यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की और 3.1 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. 32 रन बनाने और 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लेने वाले कैमरन ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read Also:- टी 20 विश्व कप 2024 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की चिंता