इरफान सिर्फ अपना फायदा न सोंचे, क्रिकेट उनके अनुसार नहीं चलती

इरफान सिर्फ अपना फायदा न सोंचे, क्रिकेट उनके अनुसार नहीं चलती

Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं. कमेंट्री के अलावा पठान अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. 16 मई को पठान ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से वे चर्चा में आ गए. उनके इस बयान के लिए आलोचना भी हो रही है.

Irfan Pathan का बयान 

आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अब समाप्ती की ओर है. 21 मई से प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. इसी बीच इस लीग में खेल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी स्वेदश लौट गए हैं.  जून में शुरु हो रहे टी 20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ 4 टी 20 मैचों मे की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए चुने गए अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे और अब वे पाकिस्तान सीरीज में भाग लेने के लिए इंग्लैड लौट गए हैं. जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन, फिल साल्ट, लियाम लिविंग्सटन, मोईन अली, विल जैक्स, रीस टॉप्ली  जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड लौट गए हैं. इस पर इरफान पठान ने कहा था कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पूरे सीजन के लिए अवेलेबल नहीं रहना है तो बेहतर है कि वे आईपीएल न खेलें.

इरफान ने ये बयान क्यों दिया?

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ये बयान आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में टीमों को होने वाली परेशानी को देख कर दिया है. फिल सॉल्ट केकेआर, जोस बटलर आरआर के लिए खेलती हैं. आरआर और केकेआर प्लेऑफ में पहुँच चुकी है. लेकिन प्लेऑफ में उन्हें साल्ट और बटलर की सेवा नहीं मिलेगी जिसका नुकसान दोनों टीमों को होना तय है. इसी तरह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 18 मई को सीएसके और आरसीबी के बीच अहम है. सीएसके के मोईन अली और आरसीबी के विल जैक्स जा चुके हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों को मुश्किल होगी. इसी वजह से इरफान ने बयान दिया है कि अगर  इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए नहीं आ सकते हैं तो फिर न आएं.

पठान का बयान गलत

इरफान पठान का बयान गलत है. आईपीएल एक निजी लीग है. इस लीग को रोमांच और पैसे और के लिए आयोजित किया है. इसका फायदा टीम ऑनर, खिलाड़ी और लीग से किसी भी तरह से जुड़े हर व्यक्ति को होता है. लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने को पहले प्राथमिकता देगा. उसकी पहचान भी उसके देश से है. देश से खेलने के बाद ही उसे आईपीएल में जगह मिली है.

इसलिए अगर खिलाड़ी आईपीएल के किसी भी मोड़ पर देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देता है तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए. बता दें कि आईपीएल के कांट्रैक्ट के दौरान भी अपने नेशनल ड्यूटी का प्राथमिकता वाली शर्त पहले रखते हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों से पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जिंबाब्वे के सिकंदर रजा भी बांग्लादेश सीरीज के लिए स्वदेश लौट गए थे.

Read Also:- IPL 2024: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी SRH