इतिहास रचने को तैयार है ‘कल्कि 2898 एडी’, एडवांस बुकिंग ने उड़ाए सबके होश

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. कल्कि 27 जून को रिलीज हो रही है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 600 करोड़ की बजट से बनने वाली फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रभास स्टारर फिल्म ने 31.11 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन के लिए 11 लाख 30 हजार 763 टिकट बेच लिए हैं. वहीं रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की ओपनिंग करेगी.

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास भैरव के रोल में दिखाई देंगे, तो वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं.

खबर है कि चंद मिनट के रोल के लिए कल्कि के मेकर्स ने कमल हासन को पचास करोड़ रुपये का भारीभरकम अमाउंट दिया है, जबकि अमिताभ बच्चन की फीस दस करोड़ रुपए ही बताई जा रही है. फिल्म में दीपिका को 20 करोड़ रुपए मिल रहा है, तो वहीं लीड रोल प्ले करने वाले प्रभास को 150 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है. फिल्म में कमल हासन विलेन की भूमिका में दिखेंगे.

वैसे कल्कि के अलावा प्रभास के पास कई मेगा बजट फिल्में हैं, जिनमें ‘सालार 2’ का नाम भी शामिल हो चुका है. सालार की सफलता के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला लिया है. इस फिल्म का सीक्वल ‘सालार 2’ के नाम से आएगा.

बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट सालार ने रिलीज के बाद दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की अदाकारी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.