‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले के करीब है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर का माहौल गर्माता जा रहा है. हर सीजन की तरह ही इस बार भी बिग बॉस के घर में कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस बार के सीजन में घरवालों के बीच कहासुनी से लेकर लड़ाई-झगड़े तक देखने को मिला. वहीं एक के बाद एक करके कंटेस्टेंट घर से बाहर हो रहे हैं. इस वीक बिग बॉस के घर से विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट हैं, इनमें से किसी एक या दो का सफर फिनाले से पहले खत्म हो जाएगा.
बिग बॉस के घर में जाह्नवी कपूर
इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शिरकत करेंगी. इसी के साथ अनिल कपूर उन कंटेस्टेंट्स का नाम अनाउंस करेंगे, जिनका शो में आखिरी सफर होगा. इनमें लवकेश, विशाल और शिवानी का नाम है. वहीं बिग बॉस की पल-पल की खबर देने वाले फैन पेज के अनुसार विशाल और शिवानी एलिमिनेट हो चुके हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले हफ्ते शिवानी का कृतिका से किचन हाइजीन को लेकर झगड़ा हो गया था. कृतिका ने शिवानी पर गंदगी से खाना बनाने का आरोप लगाया था. दोनों की बहस हुई, जिसके बाद शिवानी नॉमिनेट हो गई थीं.
View this post on Instagram
वीकेंड का वार पर घर पर आएंगे कंटेंस्टेंट के करीबी
बिग बॉस ओटीटी के आखिरी वीकेंड का वार पर सना, विशाल, शिवानी, रणवीर, अरमान मलिक, साई केतन राव, कृतिका मलिक और नेजी के करीबी उनसे मिलने आएंगे. वहीं इस बार बिग बॉस के घर में मीडिया भी होगी जो कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब करती दिखेगी.
कब होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले
बिग बॉस ओटीटी 3 का आखिरी वीकेंड का वार 27 जुलाई को होगा. वहीं फिनाले 2 अगस्त को होगा और बिग बॉस के चाहने वालों को उनका विनर मिल जाएगा. वहीं शो के होस्ट अनिल कपूर, बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर को ट्राफी के साथ 25 लाख रुपए भी देंगे.
