जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘देवरा पार्ट 1’ ने शुक्रवार, 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कोराटाला शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म देवरा को लेकर काफी बज बना हुआ था. अब जबकि फिल्म रिलीज हो रही चुकी है इसे क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है.
‘देवरा’ की कमाई
फिल्म की कमाई की बात करें तो हिंदी बेल्ट में देवरा ने रिलीज के पहले दिन 7.95 करोड़ कमाए. दूसरे दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ और तीसरे दिन अपने कमाई के ग्राफ को बढ़ाते हुए 12.07 करोड़ अपने खाते में जमा किए. इस तरह देवरा की कुल कमाई 29.52 करोड़ का रहा. वहीं इस फिल्म को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ से भी टक्कर मिल रही है. फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म, गांधी जयंती पर अपने कमाई की रफ्तार बढ़ाएगी.
‘देवरा पार्ट 1’ स्टारकास्ट
कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित, ‘देवरा पार्ट 1’ एक तटीय समुदाय पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है. जूनियर एनटीआर ने फिल्म में पिता वरधा और बेटे देवरा का डबल रोल प्ले किया है. सैफ अली खान ने फिल्म में भैरा नाम के विलेन की भूमिका निभाई है. जबकि ‘जाह्नवी कपूर फिलम में थंगम के किरदार में हैं.
देवरा की कहानी
देवरा की कहानी समंदर और समंदर किनारे बसे चार गांवों की है जहां के लोग समगलरों के लिए समंदर से उनका माल निकालते हैं. इन्हीं में हैं देवरा यानी जूनियर एनटीआर और भैरा यानी सैफ अली खान, लेकिन जब देवरा को ये पता चलता है कि इस सामान में अवैध हथियार हैं, तो वो सबको ये काम करने से रोकता है और समंदर का रक्षक बन जाता है. लेकिन भैरा को तो ये काम करना है और फिर शुरू होती है एक जंग, इसी जंग की कहानी देखने आपको सिनेमाघरों मे जाना पड़ेगा. फिल्म में कई दमदार एक्शन हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे.