VIDEO: गांधी जयंती पर रिलीज हुआ ‘वेट्टैयन’ का हिंदी ट्रेलर, एक बार फिर पुलिसिया अवतार में दिखे रजनीकांत

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयन’ का हिंदी ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 39 सेकेंड के इस ट्रेलर में खूब सारा सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन है. एक बार फिल से रजनीकांत अपने एक्शन अवतार में नजर आएं हैं. वहीं इस फिल्म के जरिए 33 साल बाद बिग बी और रजनीकांत पर्दे पर आमने-सामने हैं.

2.39 मिनट के ट्रेलर में एक मिस्ट्री मर्डर दिखाई गई है, जिसे लेकर जनता काफी आक्रोश में है. इस केस को लेकर जनता सड़क पर उतर आती है और नारेबाजी करती है. नाराज जनता पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी करती है. इस बीच मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए रजनीकांत की धांसू एंट्री होती है, जो एक पुलिस ऑफिसर हैं और गुंडों से फाइट करते हुए दिखाई देते हैं.

वहीं इस दमदार ट्रेलर में अमिताभ बच्चन भी हैं, जो एक हाई ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बिग बी के अलावा ट्रेलर में राणा दग्गुबाती, फहाद फाजिल जैसे एक्टर्स भी दिखाई दे रहे हैं. ‘वेट्टैयन’ का डायरेक्शन TJ Gnanavel ने किया है.

‘वेट्टैयन’ का बजट

टीजे ग्नानवेल की निर्देशित फिल्म ‘वेट्टैयन’ रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत के कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को बनाने में लगभग 160 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी को हिट मानी जाता है. दोनों ने एक साथ कई बॉलीवुड फिल्में की है.

रजनीकांत की तबियत

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की सोमवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के अनुसार 73 साल के रजनीकांत को अचानक तेज पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार एक्टर की हालत स्थिर है.