Ghoomer आज रिलीज, तारीफ में वीरेंद्र सहवाग बोले- ढेर सारे आंसू लेके जाना…

Ghoomer Abhishek Bacchan Saiyami Kher Virender Sehwag Amitabh Bacchan Rahane

Ghoomer आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) की फिल्म है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित घूमर की कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन Ghoomer सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा नहीं उससे कही ज्यादा है। जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है।

Ghoomer फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक क्रिकेट कोच का रोल निभाया है साथ ही लीड एक्ट्रेस सैयामी खेर हैं, उनके साथ फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी है और इस फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की हैं।

आर बाल्की द्वारा निर्देशित, ‘घूमर’ एक लकवाग्रस्त खिलाड़ी की कहानी है, जिसका किरदार सैयामी खेर ने निभाया है। वहीं, अभिषेक उनके क्रिकेट कोच की भूमिका में हैं।
यह एक ऐसी कहानी है जो अपने पात्रों को जीवन में उतरती है, उनकी चुनौतियों, सपनों और उन्हें आगे बढ़ाने वाली अथक भावना को उजागर करती है।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया।

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने लंबे समय के बाद क्रिकेट पर फिल्म देखने का आनंद लिया “कल मैंने Ghoomer पिक्चर देखी बहुत अच्छी लगी। बहुत दिनों के बाद क्रिकेट की पिक्चर देखने में बहुत आनंद आया। उन्होंने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है।

क्योंकि इसमें क्रिकेट तो है मगर इमोशन भी है और खिलाड़ियों का संघर्ष क्या होता है इसका आइडिया भी आएगा आपको, खास चोट से वापस आना कितना अलग लेवल का संघर्ष है ये पता चल जाएगा।

इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि भावनाएं भी हैं। आपको एक खिलाड़ी के संघर्ष के बारे में पता चलेगा और चोट से वापस आने के बाद ही वह कैसे आगे बढ़ते हैं’।

ढेर सारी आंसू लेकर जाइए: सहवाग

उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो वह किसी स्पिनर का सम्मान नहीं करते, लेकिन सैयामी खैर ने जिस तरह से गेंद को स्पिन कराया वह लाजवाब है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने कोच की भी नहीं सुना, लेकिन अभिषेक ने ऐसा अभिनय किया कि आपको उनकी बात सुननी पड़ेगी। उन्होंने लोगों से 18 अगस्त को Ghoomer फिल्म देखने का आग्रह भी किया और आगे कहा कि जैसे बच्चन साहब ने कहा, मैं भी कह रहा हूं, मुझे यह गेम पसंद है। ढेर सारे आंसू लेके जाना क्योंकि ये फिल्म आपको रुलायेगी भी।

रहाणे ने तारीफ की

रहाणे ने भी सयामी खेर और अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की, साथ ही रहाणे ने कहा की मै समझ सकता हूँ की दाहिने हाथ के गेंदबाज़ को बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करने परे मै ये महसूस कर सकता हूँ

अमिताभ ने सहवाग को कहा शुक्रिया

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को उनका वीडियो शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी. सहवाग के इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि- ‘इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी आपने,मेरा आभार और स्नेह.’