बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का क्रिकेट से नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम क्रिकेट के साथ जुड़ रहा है। फिलहाल, खबरें हैं कि इस बार एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी के साथ हाथ मिलाने वाली हैं। लेकिन हम आपको बता ये खिलाड़ी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नहीं हैं। जी हां, उर्वशी रौतेला ने इस बार क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ हाथ मिलाया है। दोनों जल्द ही एक ब्रांड एंडोर्समेंट और पार्टनरशिप के लिए साथ काम करने वाले हैं।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) यूं भी इंटरनेशनल लेवल पर काफी फेमस हैं और अब उनके साथ भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम जुड़ा गया है। सूर्य भारतीय क्रिकेट टीम के राइजिंग स्टार हैं। इधर एक इंटरनेशनल फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड ने दोनों को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है।
दिलचस्प बात ये है कि उर्वशी के साथ इस ब्रांड से जुड़ने के लिए सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऋषभ पंत को रिप्लेस किया है। अब उर्वशी रौतेला और सूर्य कुमार यादव की जोड़ी धमाल मचाने वाली है।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इंटरनेशनल लेवल पर भारत का गौरव बढ़ाती रही हैं। फैशन और स्टाइल के मामले में वो भी किसी से कम नहीं हैं। साथ ही उर्वशी का खूबसूरती में भी कोई मुकाबला नहीं है। उनके अपोजिट इस ब्रांड प्रमोशन में तेज खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव होने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दोनों साथ में बेहद खुश और प्यारे लग रहे हैं। खासतौर पर सूर्य का स्टाइलिश लुक चौंकाना वाला है। सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ब्रांड की ब्लैक हुडी में काफी डैशिंग दिख रहे हैं। वो एक्ट्रेस के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत अभी अपनी चोट के कारण, जो उन्हें 30 दिसंबर 2022 एक खतरनाक कार दुर्घटना में लगी थी, से उभर रहे है। उनका नाम कुछ महीने पहले तक उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जा रहा था। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और ऋषभ पंत के डेटिंग की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर आई थी।
हालाँकि अभिनेत्री ने इस अफवाह को खारिज़ कर दिया था और कहा की उनके सोशल मीडिया पोस्ट का लोगों ने गलत अर्थ निकाला। उर्वशी रौतेला को हेट स्टोरी 4 और सनम रे जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।