Akshay Kumar अपनी अगली फिल्म Skyforce की शूटिंग के लिए सीतापुर पहुंचे. हालाँकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है उन्होंने.
अक्षय कुमार मंगलवार की शाम हेलीकॉप्टर से सीतापुर पहुंचे थे. अक्षय कुमार ने चॉपर से निकलते ही हाँथ हिलाकर अपनी फैंस का स्वागत किया. उनके आने की सूचना उनके प्रशंसकों को पहले ही मिल गयी थी। जिसके चलते मिस्टर खिलाडी के फैंस बड़ी संख्या में वहां पहले ही पहुंच गए थे। अक्षय कुमार को अपने बीच देखते ही प्रशंसक अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे।
अक्षय कुमार वहां पहुंचे भीड़ के करीब पहुंचकर उनका मुस्कराहट के साथ अभिवादन किया .
इसी बीच उन्होंने शूटिंग के दौरान उन्हें बाइक की सवारी करते देखा गया और उन्होंने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी और मैदान परिसर में तेज़ी से अपनी बाइक भगाने लगे. ये देखकर सिक्योरिटी भी उनके पीछे तेज़ी से भागी. Akshay Kumar बाइक चलाते हुए फुल सिक्योरिटी के साथ वहां से गुजरें.
इस वीडियो में सिक्योरिटी को साथ साथ दौड़ते भी देखा जा सकता है. भीड़ के काफी करीब होने से लोग उन्हें अपने अपने मोबाइल कैमरा में क़ैद कर रहे थे. Akshay Kumar का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हुआ है. लोग उसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
बता दें की शूटिंग अभी कुछ दिन और चलेगी जिसके वजह से पीएसी परिसर में मीडिया और लोगों की एंट्री बंद है.
अक्षय कुमार व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप वाली शर्ट और ब्लू पैंट्स में नजर आए। चश्मा पहने एक्टर काफी कूल लग रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार के आसपास भारी संख्या में सिक्योरिटी मौजूद है। फेंसिंग से बाहर खड़े होकर फैंस अक्षय को देख जमकर चीयर करते नजर आ रहे हैं। बाइक चलाने के दौरान अक्षय बीच-बीच में हाथ छोड़ते भी नजर आते हैं, जिसे देख फैंस उनके प्रति चिंता भी जाहिर कर रहे हैं
इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ सारा अली खान, निरमत कौर, वीर पहरिया व उत्तर प्रदेश के अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएसी परिसर में Akshay Kumar बम धमाकों के बीच बाइक से भागते आतंकी का पीछा करते नजर आएंगे. वहीं, इस दौरान गाड़ियां धमाकों के साथ हवा में उड़ती दिखाई देंगी. बता दें की यह शूटिंग 5 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी.
बाद में अक्षय कुमार कार से शूटिंग सेट के लिए रवाना हो गए। इस फिल्म में अक्षय कुमार बतौर वायुसेना अधिकारी के रूप में किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। इस फिल्म में पीएसी ग्राउंड पर भारतीय वायुसेना आदमपुर पंजाब के एयरबेस को दिखाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म फरवरी 2024 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी .