Ekta Kapoor बनीं इंटरनेशनल एमी अवार्ड पानेवाली पहली भारतीय महिला 

Ekta Kapoor

Ekta Kapoor, भारत की मशहूर प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की को-फाउंडर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड प्रदान किया जाएगा. एकता कपूर को टीवी में उनके बेहतरीन काम के लिए 51वें ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स’ में सम्मानित किया जाएगा। इसका ऐलान 29 अगस्त को किया गया.

इसकी घोषणा इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर Ekta Kapoor को बधाई देनेवालों का ताँता लग गया  है.

भारत की कंटेंट क्वीन Ekta Kapoor को 2023 इंटरनेशनल एमी️ डायरेक्टोरेट अवार्ड मिलेगा, जिसकी घोषणा 29 अगस्त को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की. Ekta Kapoor को एकेडमी की तरफ से 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क शहर में होने वाले 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स गाला में इस स्पेशल एमी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

वह यह अवॉर्ड पाने वाली भारत की पहली महिला बन गईं हैं. पैसनर ने कहा कि एकता कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में बालाजी को भारत का नंबर वन बना दिया है.

पैसनर ने कहा- ‘एकता कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में मार्केट नेतृत्व के साथ बालाजी को भारत के अग्रणी मनोरंजन खिलाड़ियों में से एक बना दिया है, जो अपनी लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच रहा है.’ आगे उन्होंने कहा- ‘हम अपने डायरेक्टोरेट अवार्ड के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनके उल्लेखनीय करियर और प्रभाव को सम्मानित करने के लिए उत्सुक हैं.’

बालाजी बैनर के तहत, उन्होंने 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट किया है और देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया है.’ आपको बता दें कि, Ekta Kapoor  ने साल 1994 में अपने पेरेंट्स के साथ बालाजी की शुरुआत की थी. एकता टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल हस्ती रही हैं.

एकता कपूर ने इस सम्मान की घोषणा के बाद कहा, ‘यह सम्मान पाकर मैं एक्साइटमेंट से भर गई हूं. यह अवॉर्ड मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का है जो केवल काम से आगे बढ़ती है. यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस मंच के जरिए ग्लोबल मंच पर अपने देश को रिप्रेजेंट करना एक सम्मान है. टेलीविजन ने मुझे अपनी पहचान खोजने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई है, खासकर एक महिला के रूप में जो महिलाओं के लिए कहानियां बनाने का काम करती है.’

बालाजी ने लगभग हर बड़े टीवी अवॉर्ड जीते हैं. एकता कपूर फॉर्च्यून इंडिया की एशिया की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक बन चुकी हैं और उन्होंने पद्मश्री सहित कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.