‘Fukrey-3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, ‘सालार’ के पोस्टपोन्ड होते ही डेट जारी

Fukrey 3, Richa Chadha, Farhan Akhtar

‘Fukrey’ को 10 साल पूरे हो चुके हैं और फैंस को लंबे समय से तीसरे पार्ट का इंतजार था।लेकिन काफी समय से मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को बार-बार टाल रहे थे लेकिन अब फैंस को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब फिल्म को प्रीपोन कर दिया गया है। 4 सितंबर को, फुकरे 3 के निर्माताओं ने इंटरनेट पर कई विचित्र और मजेदार पोस्टर जारी किए।

इनमें पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह अलग-अलग अवतार में थे। ऋचा के किरदार (भोली पंजाबन) को खुद का एक आदमकद कार्डबोर्ड कटआउट पकड़े देखा जा सकता है, क्योंकि वह एक राजनेता की भूमिका निभा रही होगी। वरुण का पहला लुक सबसे हंसाने वाला है क्योंकि उन्होंने लंबी नाक वाले मोर की तरह कपड़े पहने हैं।

‘Fukrey-3’,  28 सितम्बर को अब  रिलीज होगी, फिल्म में पिछले दो भागों के समान पुलकित सम्राट हनी के किरदार में, वरुण शर्मा चूचा, मनजोत सिंह लाली, पंकज त्रिपाठी पंडित जी और ऋचा चड्ढा लल्ली के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, अभिनेता अली फजल, जिन्होंने पहली दो फिल्मों में जफर भाई की भूमिका निभाई थी, ‘Fukrey-3’ के वीडियो या पहले जारी किए गए पोस्टर में दिखाई नहीं दे रहे हैं। अभी इसपर रोशनी नहीं डाली गई है कि अली तीसरे भाग में होंगे या नहीं।

‘Fukrey 3’ का लेटेस्ट पार्ट मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित होगा, जिन्होंने पहले दो भागों का भी निर्देशन किया है. इससे पहले अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर Fukrey 3 के पोस्टर और रिलीज डेट शेयर की थी। पहले फिल्म ७ सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिलीज की तारीख को बदलकर २८ सितम्बर कर दिया गया है।

फिल्म बनकर भी तैयार थी, लेकिन किसी न किसी वजह से फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स टाल रहे थे। कुछ दिनों पहले ही ‘सालार’ की रिलीज डेट टलने के बाद ‘Fukrey-3’ की रिलीज प्रीपोन होने की खबर सामने आई थी। कहा जा रहा है प्रभास के सालार पोस्टपोन होते ही फुकरी३ की रिलीज़ डेट जारी कर दी गयी।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Fukrey-3

वहीं फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर खब धूम मचाई थी. दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी. बता दें कि साल 2013 में रिलीज हुई ‘फुकरे’ महज 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और 49 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था. तो वहीं इसके दूसरे पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ का बजट 22 करोड़ था और फिल्म ने 108 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।