Thank You For Coming: महिलाओं की ऑर्गेज्‍म का जरूरी मुद्दा उठाती हुई भूमि पेडनेकर

Bhumi Pedhnekar, Thank You For Coming

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की अगली फिल्म आपको चौंका देगी. ‘दम लगाकर हइशा’ से करियर शुरू करने वाली भूमि थैंक यू फॉर कमिंग में एकदम अलग अवतार में हैं. एकता आर कपूर और रिया कपूर की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ Thank You For Coming आखिरकार 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बता दें चिक फ्लिक के शानदार कलाकारों में भूमि पेडनेकर, शेहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी शामिल हैं. इस फिल्म की पूरी टीम ने 5 अक्टूबर को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 के दूसरे दिन भाग लिया. ‘महिलाएं क्या चाहती हैं: महिला सुख और इच्छा पर वर्जनाओं को तोड़ना’ शीर्षक वाले सत्र के दौरान भूमि ने खुलकर बातचीत की. उस इवेंट में भूमि ने यह भी बताया कि क्या वजह थी की उन्होंने फिल्म करने के लिए हां किया.

फिल्म के टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में जाने पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बताया कि थैंक यू फॉर कमिंग लड़कियों के जज्बे को बयां करने वाली फिल्म है, जो प्यार की तलाश में हैं और अपनी लाइफ से क्या चाहती हैं, इसका फैसला वो खुद करती हैं. इस फिल्म के जरिए हम लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि लड़कियों की अपनी खुद की लाइफ है और उनको अपनी जिंदगी में क्या करना हैं इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ वह खुद करने का अधिकार रखती हैं. 

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ‘ Thank You For Coming’ के लिए हां कहने को लेकर कोई आशंका है, भूमि पेडनेकर ने कहा, “बिल्कुल नहीं। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी, तो मैंने सोचा, भगवान का शुक्र है कि यह फिल्म मुझे मिली.

मैंने इसके लिए काफी समय तक इंतजार किया है.” फ्रंट-फुटेड कॉमेडी करें. मैं यह देखकर बीमार और थक गया हूं कि केवल लड़के ही सारी मौज-मस्ती करते हैं. आपने हमेशा पुरुषों को विशेष रूप से सेक्स कॉमेडी की सुर्खियां बनते देखा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में भूमि और शहनाज़ दोनों बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है, जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं.

 फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग के ट्रेलर रिलीज से पहले मंगलवार को निर्माताओं ने मीडिया में कुछ आंकड़े जारी किए थे. जिनमें से एक यह था कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान 90 फीसदी पुरुष ऑर्गेज्म (Male Orgasm) यानी चरम सुख को महसूस करते हैं, लेकिन महिलाएं मात्र 50 फीसदी के करीब ही इस स्थिति (Female Orgasm) तक पहुंच पाती हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में एक टॉपलेस लड़की दिखीं, लेकिन उसका चेहरा नजर नहीं आया है. पोस्टर पर ये भी लिखा था, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’. बस इस पोस्टर को देखकर हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर इस पोस्टर क्या मतलब है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

उम्मीद है कि Thank You For Coming’ अपनी अनूठी कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ भारतीय सिनेमा में एक ताज़ा बदलाव लाएगी. प्रशंसक और फिल्म प्रेमी इस मनोरंजक उद्यम को देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित. लिमिटेड, करण बुलानी द्वारा निर्देशित और राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह द्वारा लिखित यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में अभिनेता अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी आपको हंसाते हुए दिखेंगे. फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं इस साल ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ देश को रिप्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.