एक बार फिर लॉफ्टर का डोज देने कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ आने वाले हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस बार कपिल के साथ उनके इस शो में सुनिल ग्रोवर भी हैं, जो इस शो को धमाकेदार बनाएगा.
बता दें कि पिछले कई सालों से फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी मिस कर रहे थे. कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स पर आएगा, जिसका नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ होगा.
हाल ही में मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में कपिल के साथ उनके सभी साथी सेट पर बैठे नजर आ रहे हैं और डिस्कशन कर रहे हैं कि शो का अनाउंसमेंट कैसे किया जाए कि एकदम आग ही लग जाए. इस पर अर्चना ने राय दी कि शो का अनाउंसमेंट टाइम्स स्क्वायर, बुर्ज खलीफा पर किया जाए.
तो वहीं कृष्णा जब गेटवे ऑफ इंडिया से अनाउंसमेंट करने की सलाह देते हैं, तो चंदन अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर को इंट्रोड्यूस करते हुए कहते हैं कि उनके आने से शो का बजट बढ़ गया है. जैसे ही इस डिस्कशन में ‘स्काई-राइटिंग’ का आईडिया निकलता है, सुनील ग्रोवर तुरंत कहते हैं- ‘प्लेन से दूर ही रहते हैं’.
View this post on Instagram
बता दें कि यहां पर प्लेन कपिल और सुनिल ग्रोवर की लड़ाई के ओर इशारा करता है. दोनों के आपसी विवाद के बाद इन दोनों ने एकदूसरे के साथ शो करना बंद कर दिया था. फिलहाल अब फैंस के लिए इन दोनों का साथ आना किसी खुशखबरी से कम नहीं है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए अभी फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
शो 30 मार्च को रिलीज होगा. वहीं सुनिल ग्रोवर अपने सीरीज सनफ्लॉवर 2 के दूसरे सीजन में आने वाले हैं.
