दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इनदिनों चर्चा में बनी हुई है. VIP मेहमानों के अलावा, बॉलीवुड-हॉलीवुड के स्टार्स भी अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल हो रहे हैं. देश-विदेश से मेहमान जामनगर पहुंच चुके हैं. हालांकि, शादी 12 जुलाई को होगी.
इस बीच जामनगर में अनंत और राधिका की प्री- वेडिंग पहली रात काफी धमाकेादार रही. प्री-वेडिंग की पहली शाम को रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए. पॉप स्टार रिहाना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार, 29 फरवरी को रिहाना अपने क्रू मेंबर और अपने ढेर सारे लगेज के साथ जामनगर पहुंची थीं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. 1 मार्च को उन्होंने रात में कॉकटेल पार्टी के दौरान अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और 2 मार्च की सुबह 6 बजे के करीब वह अपने देश को रवाना हो गईं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना को इस समारोह में परफॉर्म करने के लिए 52 करोड़ रुपये भी अदा किए गए हैं.