Kulgam Encounter: भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत, हलाण के जंगलों में मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार (4 अगस्त, 2023) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Kulgam encounter) में भारतीय सेना (Indian Army) के तीन जवानों की गोली लगने से मौत हो गई। तीनों जवान 34 राष्ट्रीय राइफल्स (जाट रेजीमेंट, Jat Regiment) के थे और दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल हो गए थे।

उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित सेना के बादामी बाग कैंटोनमेंट 92 बेस अस्पताल लाया गया परंतु इलाज़ के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

भारतीय सेना की 15 कोर जिसे चिनार कोर भी कहा जाता है ने एक बयान में कहा कि कुलगाम में हलाण के पहाड़ी जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट पर सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त 2023 को ऑपरेशन (Kulgam encounter) शुरू किया था।

इस अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के 34 राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) ने साथ मिलकर आतंवादियों को हलाण वन क्षेत्र में घेरा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। यह इलाका श्रीनगर से करीब 130 किलोमीटर दूर है।

सुरक्षा बलों द्वारा कुलगाम के विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान भी चलाया है।

श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार को नटिपोरा इलाके में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) आतंकी संगठन के तीन सक्रिय सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बुलबुल बाग, बारामूला के इमरान अहमद नजर, क़मरवारी, श्रीनगर के वसीम अहमद मट्टा और पज़लपोरा, बिजबेहरा के अहमद भट के रूप में की गई है।

वकील इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) संगठन का पूर्व आतंकवादी है और दो साल से जेल में भी बंद था। जम्मू कशमीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वकील हाल ही में श्रीनगर सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा किया गया था

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों ने श्रीनगर शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद एकत्र किया था, हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण यह हादसा टल गया।