सावन का महीना आते ही प्रकृति झूमने लगती है। चारों ओर हरियाली छा जाती है। इसके साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है।हर साल हरियाली तीज का त्योहार श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में मनाया जाता है । महिलाएं हरियाली तीज का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। रविवार को शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी।
हर साल की तरह पत्नियां अपने पति के लिए तीज के शुभ अवसर पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर भूखे-प्यासे रहकर व्रत रखती हैं और सारा घर भी उसी व्रत में संभालती है। लेकिन पतिदेव, जब आपकी पत्नी दिनभर आपके लिए इतना कुछ कर रही है, तो क्यों न इस बार आप भी कुछ ऐसा करें, जिससे आपकी पत्नी को इस कठिन व्रत में काम नहीं करना पड़े।
आज हम आपको बताते हैं की इसके लिए आपको क्या करना होग। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स, जो इस बार आजमाकर आप अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं।
एक दिन अपनी पत्नी की जिंदगी खुद जीकर देखें
अगर आप भी उन पतियों की तरह यहीं जो ये सोचते हैं की पत्नी सारा दिन घर में आराम करती है कुछ नहीं करती है तो उनकी तरह एक दिन जीकर देखे। आपकी पत्नी भले ही घर पर रहती है, लेकिन सुबह से शाम तक वो फुल टाइम जॉब करती ह तो क्यों न एक दिन के लिए आप उनकी जिंदगी जीकर देखे।
आप इस दिन अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार कर दे। उनके लिए लंच ब्रेकफास्ट बना दें ताकि आपकी पत्नी को इस दिन चूल्हे के पास न जाना पड़े उन्हें स्कूल के बस स्टॉप तक ड्राप कर दे। वैसे भी जब आपकी पत्नी ये काम करती है, तो आप यही कहते होंगे कि छोटा सा तो काम है बच्चों को तैयार करना सभी करते हैं तो ऐसा कहने से बचे तो आप इस छोटे से काम की ये जिम्मेदारी आज आप ही निभा ले। हां, नाश्ता बनाने में दिक्कत हो, तो कोई आसान डिश ट्राई कर लें जैसे सैंडविच या सूजी का हलवा या अगर आपको रेसिपी नहीं पता, तो अपनी पत्नी की मदद ले सकते है।
ऑफिस से छुट्टी
ऑफिस तो आप रोज ही जाते हैं, लेकिन इस एक दिनअगर आप छुट्टी ले लेंगे, तो आपकी पत्नी को जरूर अच्छा लगेगा। छुट्टी ली है, तो घर में अपनी पत्नी के छोटे-मोटे कामों में जरूर मदद करें और उन्हें आराम करने दें क्यूंकि इस गर्मी में निर्जला व्रत क्या होता है वो बताना बहुत मुश्किल है ।
आज बनाएं खाना
पूरे साल आपकी पत्नी आपको अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाती है और आप बिना तारीफ किए हुए टीवी अखबार देखते हुए सारा खाना चट कर जाते हैं तो इस एक दिन क्यों न आप खुद ही खाना बना ले।
गिफ्ट दें
अब आपकी पत्नी आपके लिए व्रत रख रही है, तो उसको गिफ्ट देना तो बनता है। हां ये कोशिश करें कि आपकी पत्नी को जिस चीज की जरूरत हो वही दे। अगर कुछ नहीं दे सकते हैं तो उसे सम्मान जरूर दे। जिस निःस्वार्थ भाव से वो आपके लिए करती है उसके बदले में प्यार और सम्मान तो बनता ही है।
आपकी पत्नी सुबह से शाम तक अपना घर संभालती है, आपकी संडे को छुट्टी होती है लेकिन उन्हें तो संडे को भी छुट्टी नहीं मिलती है, आप 8 घंटे ऑफिस में काम करके परेशान हो जाते हैं, लेकिन वो 24 घंटे की नौकरी के बाद भी उफ नहीं करती, इसलिए उसका खयाल रखें और उसके काम की तारीफ करें । उसे इस बात का हमेशा एहसास दिलाएं कि जो काम वो करती हैं, वो अनमोल है।