Elvish Yadav-Urvashi Rautela की केमिस्ट्री ने हिलाया ‘सिस्टम’, टीज़र को मिले मिलियन व्यूज
Elvish Yadav ने अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी संग अपने गाने का टीजर जारी करते हुए लिखा, “ जन्मदिन हमारा, तोहफा आप सभी को, Systumm हिला दो,
गाना आया है हमारा!”
Elvish Yadav ने अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी संग अपने गाने का टीजर जारी करते हुए लिखा, “ जन्मदिन हमारा, तोहफा आप सभी को, Systumm हिला दो,
गाना आया है हमारा!”
Elvish Yadav ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- ”फिर से कर दें सिस्टम हैंग, हम तो दीवाने आ रहा है, जो 14 सितंबर सुबह 11 बजे रिलीज कर दिया जाएगा।”
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) के प्रशंसक बेसब्री से वीडियो के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं।
एलवीश अपनी मिस्ट्री गर्ल से मिलने के लिए फिर तैयार होते हैं और अपने फैंस और दोस्तों से कहते हैं काफी समय बाद वो इस तरह से तैयार हुए हैं, क्यूंकि आज काफी खास दिन है.
हाल ही में, एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया। इस व्लॉग में उन्होंने अपने नए घर की एक झलक दिखाई।
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav ने आगे कहा, “ मेरे को कोई शौक नहीं है मैंने अभी उससे फोन पर बात की है
कुल 23 लाख दर्शकों ने Bigg Boss OTT 2 ग्रैंड फिनाले का पूरा लाइव प्रसारण देखा, जो यूट्यूबर एल्विश यादव के विजेता की ट्रॉफी लेने के साथ समाप्त हुआ।
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फिनाले में Alia Bhatt की बहन पूजा भट्ट को हराकर विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
मनीषा का रिएक्शन बहुत ही मजेदार था. उन्होंने हंसते हुए कहा, “तू करे तो रस लीला, मैं करु तो कैरेक्टर ढीला.”
वीडियो को BiggBoss_tak एक्स हैंडल द्वारा साझा किए जाने के बाद Elvish Yadav के प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स को जश्न मनाने वाले संदेशों से भर दिया।