‘Fukrey 3’ ने ‘The Vaccine War’ को दी पटखनी, बॉक्स ऑफिस पर मचा घमासान

फुकरे और फुकरे रिटर्न्स की कामयाबी के बाद फिल्म निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ‘फुकरे 3’ को छह साल बाद लेकर आए हैं. इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेताब थे. अब बॉक्स ऑफिस पर आते ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉनर की हैं, एक में जहां दर्शक पेट पकड़ कर लोट-पोट होने वाले हैं, वहीं दूसरी आपको कोरोना महामारी की याद दिलाती है.

Vivek Agnihotri ने ‘द वैक्सीन वॉर’ की टीज़र एक्स पर किया शेयर

जैसे ही फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीज़र जारी किया, पोस्ट को तुरंत लगभग 390K व्यूज और 11.6K लाइक्स मिले. कई नेटिज़न्स ने द वैक्सीन वॉर के टीज़र की प्रशंसा की. फिल्म की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है इसकी घोषणा फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर की है.

Naseeruddin Shah की टिप्पणी पर Nana Patekar ने कहा, ‘राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और यह बुरी बात नहीं’

वही अब Nana Patekar ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। अपने एक इंटरव्यू में नाना ने कहा- क्या आपने Naseeruddin Shah से पूछा उनके लिए राष्ट्रवाद क्या है? मेरे हिसाब से देश के लिए प्यार दिखाना राष्ट्रवाद है तथा ये बुरी चीज नहीं है।

Nana Patekar, झेल नहीं पाए ‘जवान’, बिना नाम लिए साधा निशाना! बोले- कुछ ऐसी घिनौनी फिल्में….

नाना पाटेकर ने नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी. कहा, ‘अब मैं एक्टर हूं, कल को मैं अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहता हूं. उसकी औकात हो न हो लेकिन मैं थोपना चाहता हूं आपके ऊपर.