‘Fukrey 3’ ने ‘The Vaccine War’ को दी पटखनी, बॉक्स ऑफिस पर मचा घमासान

फुकरे और फुकरे रिटर्न्स की कामयाबी के बाद फिल्म निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ‘फुकरे 3’ को छह साल बाद लेकर आए हैं. इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेताब थे. अब बॉक्स ऑफिस पर आते ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉनर की हैं, एक में जहां दर्शक पेट पकड़ कर लोट-पोट होने वाले हैं, वहीं दूसरी आपको कोरोना महामारी की याद दिलाती है.

Vivek Agnihotri ने ‘द वैक्सीन वॉर’ की टीज़र एक्स पर किया शेयर

जैसे ही फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीज़र जारी किया, पोस्ट को तुरंत लगभग 390K व्यूज और 11.6K लाइक्स मिले. कई नेटिज़न्स ने द वैक्सीन वॉर के टीज़र की प्रशंसा की. फिल्म की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है इसकी घोषणा फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर की है.

Vivek Ranjan Agnihotri की ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज़, झकझोर कर देगा ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी, जो कि इस मूवी की प्रोड्यूसर हैं। वह दोनों फोन पर भारत के साइंटिस्ट के बारे में बात करते हैं। जहां पल्लवी बताती हैं कि देश के वैज्ञानिकों के पास 1 लाख रुपये भी नहीं।

‘The Kashmir Files’, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने जीता राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

The Kashmir Files एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार पीड़ितों की पहली पीढ़ी के वीडियो साक्षात्कार पर आधारित है।