SRK की जवान, कुछ दिनों में ले सकती है 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री
फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई के 10 दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जवान दुनियाभर में रिलीज हुई है और अपनी कमाई से हर दिन हैरान कर रही है.
फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई के 10 दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जवान दुनियाभर में रिलीज हुई है और अपनी कमाई से हर दिन हैरान कर रही है.
फिल्म ‘Dunki’ इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. Shahrukh Khan की फिल्म डंकी’ की ज्यादा डिटेल अभी तक सार्वजानिक नहीं की गयी है. यह फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है, जो ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ के लिए जाने जाते हैं.
वही अब Nana Patekar ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। अपने एक इंटरव्यू में नाना ने कहा- क्या आपने Naseeruddin Shah से पूछा उनके लिए राष्ट्रवाद क्या है? मेरे हिसाब से देश के लिए प्यार दिखाना राष्ट्रवाद है तथा ये बुरी चीज नहीं है।
SRK के फैंस जवान देखने के बाद इसके रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब एक फोरम पर कई फैंस का कहना है कि फिल्म के कई सीन्स कट करके फाइनल में दिखाया है जो की रिलीज़ से पहले प्रीव्यू और टाइटल में दिखाए गए थे।
खबर है की जवान के सैटेलाइट्स राइट्स २५० करोड़ रूपये में बेचे गए हैं, हालाँकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. ये भी कहा जा रहा है की दिवाली के अवसर पर इसे OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है.
नाना पाटेकर ने नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी. कहा, ‘अब मैं एक्टर हूं, कल को मैं अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहता हूं. उसकी औकात हो न हो लेकिन मैं थोपना चाहता हूं आपके ऊपर.
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने आखिरी बार थ्रिलर कैनेडी का निर्देशन किया था, जिसमें राहुल भट्ट और सनी लियोन मुख्य भूमिका में थे।
‘जवान’ का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रहा है. इंटरनेशनल मार्किट में ‘जवान’ 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है. Shahrukh Khan की फिल्म ने 4 दिन की कमाई से ही, यहां 5.7 मिलियन डॉलर (47 करोड़ रुपये) कमाने वाली ‘जेलर’ को पीछे छोड़ दिया है.
एक बार शाहरुख़ खान ने किसी इंटरव्यू में कहा था मेरा कोई कम्पटीशन नहीं है’ तो आज उनकी वो बात सच साबित हो गयी है।
फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी छप्पड़ पहाड़ कर हो रही है. करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्न 3 दिनों में ही अपना लागत वसूल चुकी है. SRK की ‘जवान’ चार दिनों में दुनिया भर में 470 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर चुकी है.