Oppo कंपनी जल्द फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Oppo Find N3 नाम से पेश कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर को अधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन टिपस्ट डिजिटल चैट स्टेशन ने इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है. टिप्सर के अनुसार कंपनी यह स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. यह फोन स्लिम और लाइटवेट होगा. कंपनी इसे फाइंड N2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें 26 जुलाई को Samsung कंपनी भी अपना नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 5 लॉन्च कर रही है.
Oppo Find N3 के संभावित स्पेसिफिकशंस
Oppo Find N3 स्मार्टफोन में आपको 2268×2440 पिक्सल रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8inch का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मिलने वाला है. इसके साथ कंपनी आपको 6.5 inch का Full HD+ कवर डिस्प्ले भी ऑफर कर सकती है. जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. टिप्सर द्वारा लीक इनफार्मेशन के अनुसार यह फोन 16 GB तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Oppo Find N3 के अन्य फीचर्स
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करेगा. वहीं फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. जिसमें आपको 50MP का OIS वाला मेन कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में आपको एक पेरिस्कोप लेंस भी देखने को मिल सकता है. कंपनी OnePlus Open स्मार्टफोन को चीन में Oppo Find N3 नाम से पेश कर सकती है. टिपस्टर के अनुसार यह फोन 29 अगस्त को लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्सन ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च करेगी.