भारत इस समय पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. दुनिया की तमाम कम्पनियां भारत में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. जहां भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का ज्यादातर शेयर विदेशी कंपनियों के पास है. तो वहीं भारत में कुछ देसी कम्पनियां भी अपना जौहर दिखा रही है. ऐसे ही एक स्वादेसी कंपनी Lava भी जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Lava Yuva 2 नाम से भारत में पेश कर सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. जहां कंपनी ने इसकी कीमत और इसके फीचर्स के विषय में बताया है. हम यहां आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहें है…
Lava Yuva 2 की कीमत
कंपनी Lava Yuva 2 स्मार्टफोन को एंट्री लेवल मार्केट में पेश कर रही है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार Lava Yuva 2 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये तय की गई है. कंपनी इस स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ पेश कर रही है. यह डिवाइस बीते दिनों भारतीय मार्केट में आए Lava Yuva 2 Pro से 1000 रुपये कम कीमत पर लॉन्च होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को कई वेरियंट्स में पेश कर सकती है. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon से खरीद सकते है.
Lava Yuva 2 के स्पेसिफिकेशंस
Lava Yuva 2 स्मार्टफोन में आपको 6.5 inch का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Unisoc चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज ऑप्सन मिल सकता है। कंपनी ने ‘ये डबल है ब्रो’ टैगलाइन के साथ इस फोन को टीज किया है, यानी स्टैंडर्ड 2GB रैम और 32GB के बजाय इनमें डबल रैम और स्टोरेज ऑप्सन मिलेगा। वहीं कैमरे की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है. जिसमें आपको 13MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी ऑफर कर रही है. हालांकि, इसके अलावा फोन के डिजाइन व अन्य फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.