इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक के बाद एक करके कई फीचर्स जोड़ता जा रहा है. अब कंपनी ने WhatsApp में एक नया फीचर जोड़ दिया है. हाल ही में अपडेट हुए इस फीचर में कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.
बता दें कि पिछले कुछ समय से कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स जोड़ रही है. अब इस नए फीचर के आने से लोगों की प्रोफाइल फोटो पूरी तरह से सिक्योर हो जाएगी. कोई भी उनकी फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.
कंपनी के अनुसार अगर आपने इस फीचर को चालू करके रखा है, तो जैसे ही कोई आपकी डीपी का स्क्रीनशॉट लेगा वैसे ही एक ब्लैक स्क्रीनशॉट सेव होगा. वैसे WhatsApp की पैरंट कंपनी Meta ने इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. फिलहाल, ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए रिलीज कर रही है.
बता दें कि WhatsApp को पूरी दुनिया में लगभग 300 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल चैटिंग के साथ –साथ वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाता है. आप इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल पेमेंट के लिए भी कर सकते हैं.