इंतजार हुआ खत्म भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच, 1 सितंबर से संभालेगा कमान

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा 17 को, हार्दिक पांड्या की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है टी 20 कप्तान

कुछ वक्त पहले बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया. गौतम गंभीर भारत के 25वें मुख्य कोच हैं.  इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की तलाश में है. अब इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच का एलान हो गया है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है.

उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था, तब उन्‍होंने बीसीसीआई को मोर्नी मोर्केल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए सुझाया था, जिस पर अब मुहर लग चुकी है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

बता दें कि मार्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. उन्‍होंने पारस म्हाम्ब्रे की जगह ली है. टेस्‍ट की 160 पारियों में मोर्केल ने 309 विकेट चटकाए. इतना ही नहीं वनडे में उनके नाम 188 और टी-20 इंटरनेशनल में 47 विकेट हैं.

मोर्केल, बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्‍ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेशी टीम भारत आएगी.