Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बेहद शर्मनाक हैं रोहित शर्मा के आंकड़े

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बेहद शर्मनाक हैं रोहित शर्मा के आंकड़े

Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के दृष्टिकोण से भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है और 2-0 से जीत भारत की संभावना को मजबूत करेगी. हालांकि बांग्लादेश पाकिस्तान को उसी की धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त देकर आ रही है इसलिए उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. यही वजह है कि बीसीसीआई ने एक मजबूत स्कवॉड की घोषणा की है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय से हर फार्मेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में वे टीम इंडिया को कैसी शुरूआत देते हैं इस पर सबकी निगाहें होंगी. आईए देखते हैं कि रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है.

रोहित के आंकड़े हैं निराशाजनक 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा के आंकड़े निराशाजनक है. रोहित ने इस टीम के खिलाफ अबतक 3 टेस्ट खेले हैं जिसकी 3 पारियों में वे महज 33 रन बना सके हैं. औसत 11 का और सर्वाधिक स्कोर 21 है. ये रिकॉर्ड रोहित और भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. कप्तान की कोशिश होगी कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वे कुछ बड़ी पारियां खेलें.

रोहित का टेस्ट रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा को टेस्ट में काफी देर से मौका मिला.  2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को 2013 में टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वे  2019 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में नियमित खेल पाए हैं. अबतक करियर में 59 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 12 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4138 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.47 रहा है. रोहित ने एक दोहरा शतक भी लगाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 212 है.

Read also:- Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में खूब चलता है कोहली का बल्ला, लगा चुके हैं इतने शतक