Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बारबडोस में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. यह दृश्य ऐसा था जिसे शायद भारतीय क्रिकेट फैंस क्या दुनिया के किसी भी क्रिकेट फैंस ने नहीं देखा होगा और न हीं सोचा होगा कि वे ऐसा कुछ देख सकेंगेय दरअसल, हम जिस घटना की बात कर रहे हैं वो विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी हुई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वॉटर बॉय बने विराट कोहली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे के दौरान जब टॉस का समय आया तो भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान थे. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ही सीनियर खिलाड़ी दूसरे वनडे से बाहर थे और कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे थे. विराट और रोहित को युवा खिलाड़ियों की ताकत जानने के लिए टीम से बाहर रखा गया था.
खैर, यहां तक तो ठीक था लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब विराट कोहली (Virat Kohli) फिल्ड में वॉटर बॉय बनकर आए. जी हां…विराट कोहली युजवेंद्र चहल के साथ भारतीय बल्लेबाजों को पानी पिलाने आए. सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीर वायरल हो रही है और यूजर जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या की भी काफी आलोचना हो रही है.
पहले वनडे में बैटिंग नहीं मिली
विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खुछ खास नहीं रही है. पहले वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने को नहीं मिला जबकि दूसरे वनडे में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उन्हें वॉटर बॉय बनना पड़ा. विराट जैसे बड़े खिलाड़ी का वॉटर बॉय के रुप में फिल्ड में आना फैंस को अच्छा नहीं लगा है.
संजू सैमसन ने किया रिप्लेस
दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम देते हुए प्लेइंग XI में संजू सैमसन को मौका दिया गया. सैमसन को टीम इंडिया प्लेइंग में विराट कोहली की जगह सिर्फ टीम में मौका ही नहीं दिया गया था बल्कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भी भेजा गया था. हालांकि संजू सैमसन इस मौके को भुना नहीं सके और 19 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. देखना होगा तीसरे वनडे में वे प्लेइंग XI में जगह बना पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के बाद एशिया कप, ODI विश्व कप 2023 के लिए इस खिलाड़ी का चुना जाना तय