IRE vs IND: भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी 20 मैच में 33 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आयरलैंड को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. आयरलैंड की तरफ से एंड्रयू बालबर्नी ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली. 51 गेंदों की पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. हालांकि उनका ये प्रयास उनके काम नहीं आया.
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
लगातार दूसरे मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. वे इंडिया की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्नोई ने भी 2-2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला.
भारत ने बनाए थे 185
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन, संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 40 रन और रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली. शिवम दूबे 16 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
Read Also- Virat Kohli Babar Azam जितने कंसिस्टेंट नहीं: पाकिस्तान विश्व कप विजेता का बड़ा दावा