PAK vs AFG: पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी अफगानिस्तान को 59 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. पहले और दूसरे मैच की तरह तीसरे वनडे में भी पाकिस्तान के लिए जीत आसान नहीं रही. अफगानिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को धाराशाई करने वाली पाकिस्तान की गेंदबाजी को अफगान के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पानी पिला दिया. एक समय आसानी से बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही पाकिस्तान को सिर्फ 59 रन से जीत मिल सकी. इसके पीछे बड़ी वजह रहे मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों को पस्त कर दिया.
जड़ा तूफानी अर्धशतक
अबतक अपनी गेंदबाजी के लिए लोकप्रिय मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो अफगानिस्तान 154 के स्कोर पर 8 विकेट गंवाकर बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा था लेकिन 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस खिलाड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजो की जमकर धुनाई की और सिर्फ 37 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 67 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान 209 के स्कोर तक पहुँच सका. रहमान की वनडे करियर की ये सबसे बड़ी पारी थी. रहमान ने सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अफगानिस्तान की तरफ से ये सबसे तेज वनडे अर्धशतक था.
पाकिस्तान ने बनाए थे 268 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करनवे वाली पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 67 कप्तान बाबर आजम ने 60 और सलमान अली आगा ने 38 और मुहम्मद नवाज ने 30 रन बनाए थे.
Read Also:- Yuvraj Singh और Hazel Keech ने किया दूसरे बच्चे का स्वागत