SL vs BAN: एशिया कप 2023 के दूसरे दिन यानि 31 अगस्त को गत चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीलंकाई शेरों ने बेहद आसानी से बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. ये जीत श्रीलंका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 4 बड़े खिलाड़ियों के इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने और 2 खिलाड़ियों के कोविड की वजह से टीम में न होने के बावजूद श्रीलंका ने बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम पर जोरदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखा है.
लगातार 11 वीं जीत
श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ मिली ये जीत वनडे क्रिकेट में उसकी लगातार 11 वीं जीत है. वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब श्रीलंका ने लगातार 11 वनडे मैच जीते हैं. बता दें कि इससे पहले जिंबाब्वे में वनडे विश्व कप 2023 के लिए खेले गए क्वालिफायर मुकाबलों में भी श्रीलंका अजेय रही थी और टूर्नामेंट की चैंपियन टीम रही थी. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपने प्रदर्शन से श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों की मुसीबत बढ़ा दी है.
164 पर सिमटी थी बांग्लादेश
श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवरों में सिर्फ 164 रन बनाए थे. बांग्लादेश 100 का आंकड़ा भी न छू पाती अगर नजमूल हसन शांतो ने 122 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 89 रनों की पारी न खेली होती. शांतो के अलावा तौहिद हृदोय ने 20 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मथिशा पथिराना ने 4 और महिश तीक्षाणा ने 2 विकेट लिए थे.
5 विकेट से जीती श्रीलंका
165 के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को 43 के स्कोर पर 3 शुरुआती झटके लगे लेकिन इसके बाद सदिरा समाराविक्रमा और चरिथ असलांका ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर श्रीलंका के जीत की स्क्रिप्ट लिख दी. सदिरा समाराविक्रमा ने 54 और चरिथ असलांका ने नाबाद 62 रन बनाए. श्रीलंका ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया.
Read Also:- India-Pakistan एशिया कप 2023 मैच पर बारिश का साया